झलक दिखला जा अब कलर्स पर

PR


माधुरी दीक्षित भारत लौट चुकी हैं और कलर्स चैनल ने बिना समय गंवाए उन्हें ‘झलक दिखला जा’ के लिए साइन कर लिया है। मिलियन डॉलर स्माइल वाली माधुरी इस शो में बतौर जज के रूप में नजर आने वाली हैं। डांसिंग विद द स्टार्स-झलक दिखला जा के इंडियन वर्जन के अधिकार अब कलर्स चैनल ने हासिल कर लिए हैं इसलिए यह शो अब इस चैनल पर नजर आएगा।

पिछले सीजन में माधुरी ने अपनी उपस्थिति से इस शो की गरिमा को बढ़ाया था। इस बार वे ज्यादा रिलेक्स नजर आएंगी क्योंकि उन्हें बार-बार यूएस जाकर अपने परिवार से मिलने की जरूरत नहीं है। माधुरी के फैंस उन्हें इस बार ज्यादा खुश देखेंगे क्योंकि परिवार को मिस करने का सवाल ही नहीं उठता है।

माधुरी के भारत लौटने के बाद उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि वे कौन-सी फिल्म या टीवी शो चुनती हैं। उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ को प्राथमिकता दी क्योंकि वे हमेशा अपने आपको डांसर पहले और अभिनेत्री बाद में मानती हैं। झलक दिखला जा का इस बार मेकओवर किया जा रहा है। स्टाइल और लुक पूरी तरह बदला जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी माधुरी की मुस्कान और अदाएं शो में देखने को मिलेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें