बीआर फिल्म्स का धारावाहिक ‘परी हूँ मैं’ हाल ही में स्टार वन पर प्रसारित होना शुरू हुआ है। इस धारावाहिक में प्रमुख भूमिका निभा रही है रश्मि देसाई। रश्मि को पहले दिव्या देसाई के नाम से जाना जाता था।
इस नाम से उसने ‘बलमा बड़ा नादान है’, ‘कब होई गंगवा हमार’, ‘बंबई की लैला, चापड़ा का छैला’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया था। अब नाम बदलकर टेलीविजन की दुनिया में उसने प्रवेश किया है।
इस धारावाहिक में वह दोहरी भूमिका निभा रही है। परी राय चौधरी के रूप में जहाँ वह फिल्म अभिनेत्री बनी है वहीं निकिता श्रीवास्तव के रूप में वह गरीब नौकरानी बनी है। इस धारावाहिक को लेकर वह बेहद उत्साहित है।
उसका कहना है ‘हर कलाकार अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहता है। इस भूमिका में मुझे वो सब कुछ निभाने को मिला है जो मैंने पहले कभी नहीं किया था। यह भूमिका बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे निर्माता और निर्देशक ने इतनी अच्छी भूमिका निभाने के लिए चुना।‘