श्वेता का फोन गुम

PR
ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘परिवार’ में मेघना की भूमिका निभाने वाली श्वेता शिंदे अपने मोबाइल के गुम जाने के कारण बड़ी परेशान हो गई। उसने हैदराबाद से से मुंबई की यात्रा बिना फोन के की।

वह कहती है ‘जब मैं और संदीप एयरपोर्ट पहुँचे तो मुझे पता चला कि मेरा मोबाइल गुम हो गया है। हालाँकि मैंने सारा रेकॉर्ड अपने लेपटॉप पर दर्ज कर रखा है, लेकिन फोन गुम होने का मुझको अफसोस है। मुझे उम्मीद है कि संदीप मुझे नया फोन जल्द ही दिलवा देंगे।‘

वेबदुनिया पर पढ़ें