‘हम आपके हैं इन लॉज’ होगा बंद

टेलीविजन धारावाहिक ‘हम आपके हैं इन लॉज’ पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। शो ‘लापतागंज’ का प्रोडक्शन हाउस गरिमा प्रोडक्शंस लापतागंज का अगला सीजन लेकर आ रहा है। इस वजह से हम आपके हैं इन लॉज को बंद किया जा सकता है।

खबरों में है कि लापतागंज सीजन 2 लांच किए जाने से पहले शो हम आपके हैं इन लॉज पर कुछ हफ्तों तक नजर रखी जाएगी। अगर यह शो उम्मीदों के अनुसार दर्शकों को आकर्षित करने में सफल नहीं हो पाया तो शो को लापतागंज सीजन 2 से रिप्लेस कर दिया जाएगा।

सुनने में आया है कि हम आपके हैं 10 से 15 दिन में खत्म कर दिया जाएगा। लापतागंज की टीम द्वारा इसके सीजन 2 के लिए शूटिंग मई के पहले सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी।

हम आपके हैं इन लॉज में मुख्य किरदार निभा रही पूजा पिहल ने बताया कि उन्हें आधिकारिक रूप से इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। पूजा का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि शो को इतनी जल्दी बंद किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें