दावोस। WEF Davos 2023 News : टाटा समूह के प्रमुख एन. चंद्रशेखरन ने बुधवार को कहा कि भारत के नजरिए में हाल के वर्षों में व्यापक बदलाव आया है और अब वह वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने को लेकर अगुवाई करने की स्थिति में आ गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन सभी लक्ष्यों के 25 साल के इस अमृत काल में प्राप्त होने की काफी संभावना है।
यहां विश्व आर्थिक मंच (WEF)-2023 की वार्षिक बैठक के दौरान '10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के मार्ग पर भारत' विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा कि देश ने प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में महारथ हासिल कर ली है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में एक करोड़ पर्यटक आते हैं लेकिन इसमें 10 करोड़ सैलानियों को बुलाने की क्षमता है। इसके लिए हमें अवसंरचना तैयार करने की जरूरत है और हवाई अड्डों, सड़क, रेल तथा पोत परिवहन के क्षेत्रों में काफी काम हो रहा है।