17वीं रैंक पर काबिज यह टेनिस खिलाड़ी कोरोना के कारण हुआ ओलंपिक से बाहर

Webdunia
शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (11:01 IST)
टोक्यो:ओलंपिक अभी शुरु नहीं हुआ है और कोरोना के कारण खिलाड़ियों के बाहर होने की खबरे आने लगी हैं। इस फहरिस्त की शुरुआत हुई है ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी से।ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एलेक्स डि मिनाउर कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं।
 
ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक टीम के दल प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने मीडिया को बताया कि मिनाउर इस घटना से बहुत दुखी हैं।उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी एलेक्स के लिये दुखी हैं। ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के लिये खेलना बचपन से उसका सपना था।’’
 
विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज मिनाउर को एकल और युगल दोनों वर्ग में खेलना था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनके जोड़ीदार जॉन पीयर्स की टीम में जगह रहेगी या नहीं।
<

Alex de Minaur has tested positive for COVID-19 and withdraws from Tokyo  pic.twitter.com/vaxcZIUMLH

— 7Olympics (@7olympics) July 16, 2021 >
ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने सिडनी में जारी एक बयान में कहा ,‘‘ एलेक्स ने तोक्यो जाने से 96 और 72 घंटे पहले भी कोरोना टेस्ट कराया था लेकिन दोनों नतीजे पॉजिटिव निकले।’’
 
मिनाउर को स्पेन से तोक्यो जाना था । चेस्टरमैन ने कहा कि विम्बलडन के दौरान उनका टेस्ट नेगेटिव आया था और उसके बाद से कोई आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनके संपर्क में नहीं है। आस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।(एपी)