गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता जाविद सालांगी ने बताया कि 2 बसें काबुल से कंधार की ओर जा रहीं थीं तभी ये विपरीत दिशा से आ रहे ईंधन से भरे टैंकर से टकरा गईं। टक्कर होते ही तीनों वाहनों में आग लग गई। इस घटना में 50 लोगों की मौत हो गई और 73 लोग घायल हो गए। दोनों बसों में कुल 125 यात्री सवार थे।