ED ने AAP के मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह के ठिकानों पर की छापेमारी

Webdunia
दिल्ली शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। अब ED ने AAP के मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह के ठिकानों पर की छापेमारी की है। ईडी की छापेमारी अमृतसर, लुधियाना और मोहाली में हुई। इसके अलावा कुछ शराब कारोबारियों के यहां भी छापे की खबर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब किया है।

केजरीवाल (55) को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत समन जारी किया गया है और दिल्ली में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के बाद एजेंसी मुख्यमंत्री का बयान दर्ज करेगी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को दो नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। यह पहली बार है जब केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा है। अप्रैल में इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उनसे पूछताछ की थी।

आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस पर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस से यह स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का एकमात्र उद्देश्य आम आदमी पार्टी (आप) को खत्म करना है। ईडी ने मामले में दाखिल अपने आरोपपत्रों में कई बार केजरीवाल के नाम का उल्लेख किया है और कहा है कि अब निरस्त की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति-2021-22 को तैयार करने और लागू करने के संबंध में आरोपी आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल के संपर्क में थे।

बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह इसी मामले में अभी जेल में बंद हैं। हाल ही में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। अब केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख