नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने शनिवार को यहां बताया कि मंत्रालय ने जेवर में तीन हजार हेक्टेयर भूमि पर नया हवाई अड्डा बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है। हवाई अड्डा अगले पांच से छह साल में बनकर तैयार हो जाएगा। पहले चरण पर 10 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा।