क्‍या है अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्‍तान गई अंजू का मध्‍यप्रदेश कनेक्‍शन, क्‍यों सीमा हैदर और अंजू की कहानी है एक सी?

seema haider and anju : पाकिस्तान की सीमा हैदर के भारत आने के बाद चारों तरफ उसके चर्चे हो रहे हैं। अब सीमा हैदर के जैसा ही एक और मामला सामने आया है। राजस्‍थान की अंजू अपने पाकिस्‍तानी प्रेमी नसुरल्‍लाह से मिलने के लिए पाकिस्‍तान चली गई है। वो शादीशुदा है और अपने दो बच्‍चों को छोड़कर गई है।
आपको बता दें कि अंजू का मध्‍यप्रदेश से भी कनेक्‍शन है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक और अंजू के पति अरविंद के अनुसार अंजू का मायका ग्वालियर में है और ग्वालियर से ही उसकी शादी अरविंद से हुई थी। बाद में वो अपने पति के साथ भिवाड़ी आ गई थी। बता दें कि सीमा हैदर और अंजू की कहानी एक सी है। हालांकि दोनों का मकसद क्‍या है इसकी अभी जांच चल रही है।

2007 में हुई थी दोनों की शादी : अंजू के पति अरविंद ने मीडिया को बताया है कि अंजू के स्वजन व उसका परिवार मूल रूप से गांव खरपुरा, थाना रसड़ा जिला बलिया (यूपी) का रहने वाला है, पत्नी ग्वालियर (मध्यप्रदेश) की रहने वाली है। दोनों की शादी 2007 में हुई थी, अरविंद क्रिश्चियन है जबकि अंजू हिंदू थी। अंजू ने शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। अरविंद ने बताया कि अंजू 15 साल की बेटी व छह साल के लड़के को उसके पास छोड़कर गई है। उसने बताया कि अंजू से कोई मनमुटाव नहीं, वापस लौटकर उसके साथ रहना चाहती है तो वह खुद से अलग नहीं करेगा।

एंजेंसियां करेगी अंजू की जांच : जिस तरह से अंजू के ग्वालियर होने की बात सामने आई हैं। उसके बाद ग्वालियर पुलिस सहित अन्य जांच एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं। अब एजेंसिया अंजू के परिवार की तलाश कर रही हैं। पता लगाया जा रहा है कि वो ग्वालियर में कहां पर रहते हैं और क्या करते हैं।

कैसे हुई नसरुल्ला से दोस्‍ती : पुलिस के मुताबिक अंजू नामक महिला की 29 वर्षीय पाकिस्तानी व्यक्ति नसरुल्ला से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और फिर उसे उससे प्यार हो गया। अंजू (34) साल की है और उसका जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था। बाद में वो राजस्थान के अलवर जिले में रहने लगी। अब अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है। खबरों के मुताबिक नसरुल्‍ला मेडिकल क्षेत्र में काम करता है।

पुलिस ने लिया था हिरासत में : पाकिस्‍तान जाने पर अंजू को पाकिस्‍तान पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। खबर है कि वो यहां नसरुल्ला से शादी करने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तान पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था, उसके दस्‍तावेजों की जांच के बाद उसे रिहा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उसके सभी दस्‍तावेज सही पाए गए हैं। जिसके बाद उसे पाकिस्‍तान जाने की अनुमति मिल गई।

क्‍या कहा अंजू के पति ने : महिला के पति अरविंद ने पुलिस को बताया कि वह जयपुर जाने के बहाने घर से निकली थी लेकिन बाद में परिवार को पता चला कि वह पाकिस्तान में है। अरविंद ने पुलिस को बताया, कि वह यह कहकर घर से निकली थी कि उसे अपने दोस्त से मिलना है। मैंने कुछ दिन पहले उससे व्हाट्सऐप पर बात की तो पता चला कि वह लाहौर में है।

अंजू के पास पासपोर्ट भी : पुलिस के मुताबिक अंजू के पास वैध पासपोर्ट भी है। अरविंद ने कहा कि उसने 2020 में अपना पासपोर्ट बनवाया था क्योंकि वह विदेश में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहती थी। हालांकि परिवार ने अभी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। अंजू और उसका पति भिवाड़ी में निजी फर्म में काम करते हैं और उनकी 15 साल की एक लड़की और छह साल का बेटा है।

दोनों मामले एक से : बता दें कि पाकिस्तानी नागरिक और चार बच्चों की मां सीमा गुलाम हैदर और अंजू के मामलों में समानताएं हैं। सीमा 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान एक हिंदू व्यक्ति सचिन मीणा के साथ रहने के लिए भारत में छिपकर आई हैं। जबकि अंजू फेसबुक के माध्‍यम से पाकिस्‍तान के नसरुल्‍ला से मिली और पाकिस्‍तान चली गई।
Edited By navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी