मुंबई पुलिस को फिर आया धमकी भरा कॉल- 'RDX से भरा टैंकर लेकर गोवा जा रहे हैं 2 पाकिस्तानी

रविवार, 23 जुलाई 2023 (22:47 IST)
मुंबई। Threatening call to Mumbai Police  : एक व्यक्ति ने रविवार को मुंबई पुलिस को फोन कॉल करके दावा किया कि विस्फोटकों से भरा एक टैंकर गोवा की तरफ बढ़ रहा है। एक अज्ञात व्यक्ति ने दोपहर में मुंबई स्थित पुलिस महानिदेशक नियंत्रण कक्ष को फोन कॉल करके कहा कि विस्फोटकों से भरा एक टैंकर मुंबई-गोवा राजमार्ग पर है। उसने कहा था कि सफेद टैंकर से 2 पाकिस्तानी नागरिक गोवा जा रहे हैं।

इस सूचना पर हरकत में आई मुंबई पुलिस ने महाराष्‍ट्र एटीएस और गोवा पुलिस को अलर्ट कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मुंबई से 290 किलोमीटर दूर रत्नागिरी जिले के संगमेश्वर में उस टैंकर को रोका जिसका विवरण फोन करने वाले व्यक्ति ने दिया था, लेकिन एक अधिकारी ने कहा कि फोन कॉल करने वाले का दावा झूठा निकला।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने टैंकर का निरीक्षण किया, लेकिन उसमें से कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं बरामद किया जा सका। इसके बाद टैंकर को जाने दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी