क्या अंजू भारत लौटेगी, कैसा रहेगा पति अरविन्द का रुख?

सोमवार, 24 जुलाई 2023 (13:19 IST)
Anju of Alwar reached Pakistan to meet friend: भारत में पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड सीमा हैदर (Seema Haider) का मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा है, इसी बीच राजस्थान की 2 बच्चों की मां अंजू (Anju of Alwar) अपने पति और घरवालों को बिना बताए अपने फेसबुक फ्रेंड्‍स नसरुल्ला से मिलने खैबर प्ख्तूनख्वा चली गई। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब वह घरवालों को बिना बताए कहीं गई है। अंजू के पति अरविन्द पत्नी की हरकत से बेहद खफा हैं। 
 
अलवर के भिवाड़ी निवासी अरविन्द के मुताबिक अंजू घर से जयपुर जाने का बोलकर निकली थी। उसने कहा था कि वह जयपुर में अपने किसी मित्र से मिलने से जा रही है। लेकिन, बाद में जब उसका फोन आया तो उसने बताया कि वह लाहौर में हैं। 
 
नाराज हैं अरविन्द : बताया जा रहा है कि पति अरविन्द अंजू से काफी नाराज है। उनका कहना है कि अब उनके बच्चे तय करेंगे कि उन्हें अपनी मां के साथ रहना है या नहीं। अरविन्द का कहना है कि अंजू ने उन्हें धोखा दिया है।

अंजू के लौटने पर उसके माता-पिता कोबुलाएंगे और उसके बाद अगले कदम के बारे में फैसला करेंगे। अंजू 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची थी। अरविन्द ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि अंजू लाहौर क्यों गई है और उसने पासपोर्ट और वीजा कैसे हासिल किया।

क्या कहा पुलिस ने : भिवाड़ी एसपी सुजीत शंकर के मुताबिक पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अंजू 2-3 साल से फेसबुक और व्हाट्‍सएप पर पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से बातें करती थी।
 
एएनआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि उसने अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया कि वह अमृतसर की यात्रा कर रही है, लेकिन वह 21 जुलाई को पाकिस्तान चली गई। हमें अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। उसने 2020 में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था, लेकिन हमारे पास कोई और जानकारी नहीं है। अंजू ने अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया कि वह आज वापस आ जाएगी। प्रथम दृष्टया, यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है, लेकिन जब तक ठोस सबूत नहीं मिल जाता तब तक हम कुछ नहीं कह सकते।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि चूंकि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है इसलिए हम कोई औपचारिक जांच नहीं करेंगे। पासपोर्ट एक्ट और अन्य अधिनियम हैं, अगर किसी फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर पारगमन किया गया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। जरूरत पड़ने पर सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। 
 
अंजू की वैध एंट्री : बताया जा रहा है कि अंजू ने सीमा हैदर की तरह अवैध रूप से पाकिस्तान में प्रवेश नहीं किया है। वह वैध दस्तावेजों और पासपोर्ट के साथ पाकिस्तान में गई है। ऐसे में अंजू यदि भारत लौटती है तो उसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala : Photo: Social Media

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी