वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार का अंतिम बजट पेश करते हुए आयकर देने वालों को राहत देते हुए पांच लाख रुपए तक की कमाई पर पूरी छूट देने की घोषणा कर दी। सरकार के इस कदम से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। नए ऐलान के चलते व्यक्तिगत करदाताओं को आगामी वित्त वर्ष में साढ़े 12 हजार रुपए का फायदा होगा। वर्तमान में उन्हें 2500 रुपए का फायदा मिलता है।
हालांकि सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। अगर आपकी आय 5 लाख से ज्यादा है तो आपको 2.50 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। सेक्शन 80 सी में आपको डेढ़ लाख रुपए तक की छूट मिल सकती है। 50 हजार का स्टेंडर्ड डिडक्शन का फायदा भी आप ले सकते हैं।
इस तरह देखा जाए तो अगर आपकी आय 10 लाख रुपए हैं तो 5 लाख तक की रकम तो आपने टैक्स फ्री कर ली। शेष 5 लाख पर आपको मात्र 12500 रुपए का टैक्स देना होगा। अब सरकार ने व्यक्तिगत करदाताओं को आगामी वित्त वर्ष में साढ़े 12 हजार रुपए की छूट देने का ऐलान किया है। इसका फायदा उठाकर आप अपनी 10 लाख रुपए तक की आय को टैक्स फ्री कर सकते हैं।