बजट 2020 : 11 बजे पेश होगा बजट, खुला रहेगा शेयर बाजार

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (08:05 IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को 11 बजे संसद में मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश करेगी। बजट में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई घोषणाएं की जा सकती है। बजट की वजह से भारतीय शेयर बाजार आज खुले रहेंगे। 
 
सीतारमण के बजट से वित्त जगत को काफी उम्मीदें हैं। उम्मीद की जा रही है कि इनकम टैक्स में छूट मिलेगी। किसानों के साथ ही आर्थिक सुस्ती से परेशान उद्योगजगत भी बजट से काफी उम्मीदें कर रहा है। अगर वित्त मंत्री ऐसी घोषणा करती है तो शेयर बाजार, इंशोरेंस सेक्टर, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को काफी फायदा होगा।
 
बजट को देखते हुए बीएसई और एनएसई दोनों ही खुले रहेंगे। आमतौर पर भारतीय शेयर बाजार में 5 दिन काम होता है तथा शनिवार और रविवार यह बंद रहते हैं। बहरहाल सभी की नजरें इस बात पर भी लगी होगी कि बजट का शेयर बाजार पर क्या असर होता है।
 
हालांकि बजट से एक दिन पहले सर्वे रिपोर्ट से शेयर बाजार में कुछ खास उत्‍साह नहीं दिखा। सेंसेक्स 190 गिरकर 40,723.49 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 74 अंक के नुकसान से 11,962 अंक पर आ गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी