सीतारमण के बजट से वित्त जगत को काफी उम्मीदें हैं। उम्मीद की जा रही है कि इनकम टैक्स में छूट मिलेगी। किसानों के साथ ही आर्थिक सुस्ती से परेशान उद्योगजगत भी बजट से काफी उम्मीदें कर रहा है। अगर वित्त मंत्री ऐसी घोषणा करती है तो शेयर बाजार, इंशोरेंस सेक्टर, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को काफी फायदा होगा।
हालांकि बजट से एक दिन पहले सर्वे रिपोर्ट से शेयर बाजार में कुछ खास उत्साह नहीं दिखा। सेंसेक्स 190 गिरकर 40,723.49 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 74 अंक के नुकसान से 11,962 अंक पर आ गया।