ठाकुर ने पूजा के बाद कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि हमें पूरे देश से सुझाव मिले हैं। सभी के लिए बजट अच्छा हो, सरकार ने इसके लिए विशेष प्रयास किए हैं।
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार के इस बजट से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वित्तीय सुधारों के लिए निर्भीक फैसला लिया जाएगा और सभी को रोजगार मिले, इस दिशा में भी बड़े कदम उठाए जा सकते हैं। इस बीच IMF ने भी बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि इस समय भारत में मंदी नहीं है और देश आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रहा है।