Chidambaram on indian economy : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट से पहले कांग्रेस की ओर से तैयार अर्थव्यवस्था की वास्तविक स्थिति 2025 शीर्षक वाली रिपोर्ट जारी की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि देश की अर्थव्यवस्था सुस्ती में है, लेकिन सरकार स्थिति को संभालने के लिए कुछ नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में रोजगार सृजन नहीं हो रहा है, मंहगाई बढ़ रही है तथा व्यापक स्तर पर आर्थिक असमानता है। इस रिपोर्ट में कई ऐसे तथ्यों का उल्लेख है जिनको सरकार ने दबा दिया है। सरकार अर्थव्यवस्था की जो स्थिति बताती है वह वास्तविकता से दूर है।
चिदंबरम ने दावा किया कि अर्थव्यवस्था सुस्ती में है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। पिछले साल की आर्थिक वृद्धि की तुलना में इस साल दो प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। नए रोजगारों का सृजन नहीं हो रहा है तथा पिछले चार पांच साल से वेतन में बढ़ोतरी भी नहीं हो रही है।
पूर्व वित्त मंत्री का कहना था कि खाद्य, शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी मुद्रास्फीति दोहरे अंक में है। उनके मुताबिक, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि देश में व्यापक असमानता है तथा अमीर एवं गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है। इस खाई को पाटने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया।
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार शनिवार को अपने तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेगी। इस बजट से आम आदमी, किसान, महिलाएं, नौकरी पेशा वर्ग समेत सभी वर्गों को काफी उम्मीदें है।