पीएम मोदी बोले, लोगों की जेब भरने वाला बजट, हर भारतीय के सपनों को पूरा करेगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (15:24 IST)
PM Modi on Niramala Sitharaman Budget : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करेगा, विकसित भारत ​के मिशन को आगे ले जाएगा और साथ ही विकास, निवेश और उपभोग को कई गुणा बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नहीं नागरिकों की जेब भरने वाला बजट है।  ALSO READ: दुर्लभ बीमारियों की 36 दवाएं होंगी सस्ती, 12 खनिजों पर भी बजट में मिली राहत
 
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में मोदी ने कहा कि आज देश विकास भी, विरासत भी के मंत्र को लेकर चल रहा है और इस बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि आज भारत के विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है, ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने कई क्षेत्र युवाओं के लिए खोल दिए हैं। ये विकसित भारत ​के मिशन को आगे ले जाने वाला है, ये बजट फोर्स मल्टीप्लायर है। ALSO READ: बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, 12 लाख तक नहीं लगेगा इनकम टैक्स
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा, लेकिन ये बजट उससे बिलकुल उल्टा है। ये बजट, देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास के भागीदार कैसे बनेंगे... ये बजट इसकी एक बहुत मजबूत नींव रखता है।
 
उन्होंने कहा कि आज देश 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र को लेकर चल रहा है। इस बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं। इस बजट में एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए 'ज्ञान भारत मिशन' को शुरू किया गया है। ALSO READ: जयराम रमेश ने बताया, कैसे पटरी से उतर गया निर्मला सीतारमण का बजट?
 
परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में बजट घोषणाओं का उल्लेख करते हुए मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह आने वाले समय में असैन्य परमाणु ऊर्जा में बहुत बड़ा योगदान देगा। बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसे हर भारतीयों के सपनों को पूरा करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत के सपने को पूरा करने वाला बजट है। वे बचत और निवेश को बढ़ाने वाला बजट है। जनता के बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई। इस बजट से बड़ा परिवर्तन आएगा। 
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी