उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर कहा, '130 करोड़ से अधिक भारतीयों पर शासन करने वाले राजा रावण का पुतला दहन करने लखनऊ गए लेकिन वह भूल गए कि सबसे बड़ा रावण लखनऊ में नहीं, बल्कि दिल्ली में रहता है।' रामपुर में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए खान ने मोदी को आड़े हाथ लिया और आरोप लगाया कि वह अमीरों के हितों के लिए काम कर रहे हैं।