कानपुर। बहुजन समाज पार्टी ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की दसों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और पार्टी प्रत्याशी धीरे-धीरे चुनाव प्रचार में जुटने लगे हैं। समाजवादी पाटी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।
बसपा ने इस बार पहली बार जिन प्रत्याशियों को विधानसभा क्षेत्रों से उतारा है उनमें आर्यनगर से अब्दुल हसीब, कल्याणपुर से दीपू निषाद, कैंट से डॉ. नसीम अहमद, महाराजपुर से मनोज शुक्ला, किदवईनगर से संदीप शर्मा तथा सीसामऊ से नंदलाल कोरी।
बसपा ने ग्रामीण क्षेत्र की बिठूर सीट से घाटमपुर के पूर्व विधायक आरपी कुशवाहा को मैदान में उतारा है। कुशवाहा 2007 में घाटमपुर से बसपा के विधायक बने थे लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में बिठूर सीट से समाजवादी पार्टी के मुनीन्द्र शुक्ला से केवल 671 वोटों से हार गए थे। पार्टी ने इस बार बिठूर से उनपर दांव लगाने का फैसला किया है।