महंगा पड़ा सोशल मीडिया पर प्रचार, मामला दर्ज

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (09:14 IST)
गाजियाबाद। भाजपा और बसपा के एक-एक उम्मीदवार पर बगैर अनुमति के सोशल मीडिया पर विज्ञापन डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद सिटी से भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग और बसपा उम्मीदवार सुरेश बंसल पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) की पूर्व अनुमति के बगैर वॉट्सएप्प, फेसबुक पर प्रचार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी निधि केसरवानी ने पहले सोशल मीडिया पर विज्ञापन को लेकर कुछ बंदिशें जाहिर की थीं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें