अनजाने में अंग्रेजी साइट पर प्रकाशित हुई एग्जिट पोल की खबर

नई दिल्ली। दैनिक जागरण अखबार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल के बारे में खबर अनजाने में उसकी अंग्रेजी वेबसाइट पर प्रकाशित हो गई थी और समूह के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी मिलते ही फौरन इसे हटा दिया गया था। चुनाव आयोग ने कथित तौर पर आचार संहिता के उल्लंघन पर अखबार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था।
एक बयान में अखबार ने कहा, ‘ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि सिवाय अंग्रेजी डिजिटल माध्यम के एग्जिट पोल से जुड़ी कोई भी खबर दैनिक जागरण अखबार में प्रकाशित नहीं हुई।’

अखबार ने कहा, अंग्रेजी वेबसाइट पर एग्जिट पोल का जिक्र करते हुए अनजाने में एक खबर प्रकाशित हो गई। हालांकि, जैसे ही समूह के बड़े अधिकारियों के संज्ञान में ये खबर आई, गलती का खुद ही सुधार करते हुए इसे फौरन हटा दिया गया।
 
इसमें कहा गया, ‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन करते हैं और चुनाव आयोग के सामने अपनी स्थिति साफ करने के लिए हम तथ्य आधारित विस्तृत जवाब दाखिल करने की प्रक्रिया में हैं।’

इससे पहले चुनाव आयोग ने दैनिक जागरण और एक एजेंसी के खिलाफ उसके दिशा निर्देश के उल्लंघन में ‘एग्जिट पोल’ का प्रकाशन करने पर उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें