मौर्य ने कहा- अखिलेश से हुई 'सौदेबाजी' का खुलासा करें मायावती

सोमवार, 16 जनवरी 2017 (09:01 IST)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती की भाजपा पर टिप्पणी को उनकी हताशा बताते हुए उनसे सवाल किया कि वह सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव के साथ हुई सौदेबाजी का खुलासा करें, जिसके तहत भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नसीमुद्दीन सिद्दीकी और रामवीर उपाध्याय को आरोपमुक्त किया गया।
मौर्य ने रविवार को कहा कि देश के गरीबों, किसानों और मजदूरों के हक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला लिया, जिसके कारण देश का गरीब, नौजवान, किसान, मजदूर सभी आज मोदी के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मायावती की हताशा निराशा का कारण यही है कि उनके साथ खड़े लोग उनका साथ छोड़कर चले गए हैं और मायावती अकेले पड़ गयी हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्घ हैं तथा स्टैण्डअप व स्टार्टअप, मुद्रा बैंक योजना, उज्जवला योजना के माध्यम से गरीबों को शोषणमुक्त करने का कार्य कर रहे हैं जो वोटों का व्यापार करने वालों तथा जातपात एवं धर्म की राजनीति करने वालों को नहीं सुहा रहा है इसलिए इस तरह के साथ लोग अर्नगल प्रलाप कर रहे हैं।
 
मौर्य ने कहा, 'अच्छा होता कि प्रेस के जरिए मायावती बसपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार का हिसाब-किताब जनता को देतीं तथा जेल और थानों में हुई हत्याओं के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेतीं तथा आपराधिक छवि के लोगों को टिकट देने तथा उनके संरक्षण के बारे में जनता को बतातीं तथा अपने शासन काल में भ्रष्टाचार तथा अपराध के लिए जनता से क्षमा मांगतीं।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें