ड्राइवरों और क्लीनरों की वोट डालने की व्यवस्था : अम्बेडकर नगर के जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2017 के लिए अम्बेडकर नगर जिले में चुनावी डियूटी में लगे कर्मचारियों-अधिकारियो एवं सुरक्षा बल के जवानों और चुनाव के उपयोग में लिए गए वाहनों के ड्राइवरों व क्लीनरों को इस बार वोट डालने की व्यवस्था चुनाव आयोग के निर्देश पर कराई गई है। इन सभी की संख्या 7156 है, जिनके मतदान के लिए पांच फैशिलेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां ये सभी मतदान कर सकेंगे।