कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में उठे बदलाव की मांग के स्‍वर, शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखी बड़ी बात

गुरुवार, 10 मार्च 2022 (21:30 IST)
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की भारी भरकम हार के बाद अब पार्टी में बदलाव के स्‍वर उठने लगे हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने चुनाव परिणामों के बाद ट्विटर पर कांग्रेस में बदलाव को लेकर अपनी बात लिखी है।

बता दें कि पांच विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की एक बार फिर से बुरी तरह हार हुई है। पंजाब कांग्रेस से हाथ से चला गया है वहीं, यूपी में सिर्फ दो सीटों पर सिमट कर रह गई है। हार के इन्‍हीं परिणामों के चलते कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा,

हम सब जो कांग्रेस की नीतियों में अब तक भरोसा करते रहे हैं, विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार से बेहद दुखी और निराश हैं। वक्‍त आ गया है कि कांग्रेस जिस सकारात्‍मक विचार पर अब तक खड़ी रही है, उसे फिर से हासिल करने का। कांग्रेस के उस मूल विचार का चिंतन करने का वक्‍त आ गया है।

शशि थरूर ने आगे यह भी लिखा कि हमें हमारे संगठनात्मक नेतृत्व को भी इस तरह से सुधारने की जरुरत है जिससे लोग प्रेरित हो। एक बात स्‍पष्‍ट है कि अगर हमें सफल होना है तो बदलाव जरूरी है।

बता दें कि राजनीतिक गलियारों में थरूर के इस ट्वीट को राहुल गांधी से जोडकर देखा जा रहा है। 


1/2 All of us who believe in @INCIndia are hurting from the results of the recent assembly elections.

It is time to reaffirm the idea of India that the Congress has stood for and the positive agenda it offers the nation — and (contd)

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 10, 2022

 

2/2 And to reform our organisational leadership in a manner that will reignite those ideas and inspire the people.

One thing is clear - Change is unavoidable if we need to succeed.

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 10, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी