पेट्रोल डीजल पर आज मिलेगी भारी छूट, वोटिंग के बाद 2 फीसदी कम का करना होगा भुगतान

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (10:51 IST)
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण की वोटिंग 23 फरवरी को होगी। 23 फरवरी को पेट्रोल-डीजल पर शानदार ऑफर है। यह ऑफर सिर्फ चौथे चरण की वोटिंग वाले दिन के लिए है। सुबह 7 से शाम‍ 6 बजे तक यह ऑफर मान्य रहेगा।
 
ऑफर के अनुसार 23 फरवरी को पेट्रोल और डीजल लेने पर तय रेट से 2 फीसदी कम का भुगतान करना होगा और इस छूट का फायदा लेने के लिए एक जरूरी काम करना है और वह है वोटिंग। अगर आप वोटिंग करेंगे तो 23 फरवरी को पेट्रोल और डीजल भरवाने पर 2 फीसदी कम का भुगतान करना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी