लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर चुकी हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की जड़ों को मजबूत करने में जुटे हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी किस्मत आजमा रही है।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की 403 विधानसभा सीटों में लगभग 100 सीटें ऐसी हैं जहां पर एआईएमआईएम अपना प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है, जिसकी घोषणा खुद सांसद असदुद्दीन ओवैसी चुनाव के ठीक 2 महीने पहले कई सभाओं में भी कर चुके हैं।