उन्होंने कहा कि सेक्युलरिज्म के नाम पर मुसलमानों को ठगा गया। यूपी में सबको को अपना हिस्सा मिला, लेकिन मुसलमानों का उनका हिस्सा नहीं मिला। आज जो लाचार है, वो यूपी का मुसलमान है।
ओवैसी ने कहा कि फिरकापरस्ती को हराना होगा। रुदौली में हमें मजलिस का विधायक बनाना होगा। हम पर वोट कटवे का आरोप लगता है, लेकिन कोई यहां के मुस्लिम नेताओं का नाम नही लेता। ओवैसी ने रुदौली के ओवर ब्रिज के बारे में कहा कि अगर बाबा से पूछेंगे ये क्यों नहीं बना तो बाबा कहेंगे नाम बदल दो उसका। रुदौली में कम्युनिटी सेंटर के हालात खराब हैं, पाइप लाइन के लिए रोड खुदे पड़े है, लेकिन बाबा नाम बदलने पर ही जुटे रहते हैं। क्या फिरोजाबाद में जो बच्चे बुखार से मरे हैं, नाम बदलने से वापस आ जाएं।