ठाकुर ने आरोप लगाया कि अहमदाबाद धमाके के गुनाहगारों के साथ सपा के संबंध हैं। उन्होंने इस मामले पर अखिलेश यादव से जवाब देने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा की हमेशा से आतंकवाद के प्रति बिलकुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति रही है जबकि सपा उनके साथ खड़ी रही है, जो आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हैं। अहमदाबाद सिलसिलेवार धमाकों का सीधा संबंध उत्तर प्रदेश के सपा नेताओं से है।
ठाकुर ने यह दावा उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान से एक दिन पहले किया है, जिसमें माना जा रहा है कि सपा और भाजपा का सीधा मुकाबला है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि मुंह में राम और बगल में आतंकवादी। यह समाजवादी पार्टी नहीं ,बल्कि समाजविरोधी पार्टी है। यह अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के लिए है। (भाषा)