लखनऊ लौटीं भाजपा नेता अपर्णा यादव, मुलायम से मिलकर लिया आशीर्वाद

Webdunia
शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (11:43 IST)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुई अपर्णा बिष्ट यादव शुक्रवार को दिल्ली से लखनऊ लौटीं और अपने ससुर एवं सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।
 
अपर्णा ने शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लेने की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की। अपर्णा ने ट्वीट में कहा, 'भाजपा की सदस्यता लेने के बाद लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया।'
 
 
 
अपर्णा के भाजपा में शामिल होने के बारे में किए गए सवालों पर अखिलेश ने कहा था, 'मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दूंगा। इस बात की खुशी है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। मुझे उम्मीद हैं कि हमारी विचारधारा वहां पहुंच कर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी।'
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख