यूपी चुनाव, भाजपा ने जारी की 3 उम्मीदवारों की लिस्ट

Webdunia
बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (15:11 IST)
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 3 और उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
 
पार्टी ने वाराणसी जिले के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र से नील रतन सिंह पटेल, सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र से भूपेश चौबे एवं दुद्धी से राम दुलार गौड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। सोनभद्र और वाराणसी में सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होगा।
 
Koo App
उल्लेखनीय है कि सेवापुरी से नील रतन सिंह पटेल ने 2017 में भाजपा के सहयोगी ‘अपना दल’ (एस) की टिकट से चुनाव जीता था। इस बार वह भाजपा के चुनाव चिह्न पर मैदान में हैं। इसके अलावा राबर्ट्सगंज में भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक भूपेश चौबे को मौका दिया है।
 
उधर, पिछली बार दुद्धी विधानसभा सीट पर अपना दल (एस) के हरिराम चुनाव जीते थे, लेकिन इस बार भाजपा ने यह सीट भी अपना दल (एस) को न देकर अपने पास रखी है और राम दुलार गौड़ को मैदान में उतारा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख