नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा चीफ जेपी नड्डा ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने 4 राज्यों में बीजेपी की सत्ता में वापसी और पंजाब में बेहतर परिणामों की उम्मीद जताई।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को दावा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा शानदार प्रदर्शन करेगी और उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में फिर से सत्ता में वापसी करेगी जबकि पंजाब में अपनी स्थिति मजबूत करेगी। पार्टी ने यह भी दावा किया कि उसे चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का लाभ मिला है।
उन्होंने कहा, मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि पांच राज्यों की जनता ने भाजपा को अनुकूल प्रतिसाद दिया है। चार राज्यों में जहां भाजपा सत्ता में है, वहां भाजपा फिर से वापसी करेगी और पंजाब में हमारी स्थिति मजबूत होगी।