प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आरोप, नकारात्मक राजनीति करता है विपक्ष

शनिवार, 5 मार्च 2022 (16:31 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर देश दुनिया में संकट के समय भी राजनीतिक हित साधने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना की त्रासदी से लेकर यूक्रेन संकट तक, हर मामले में अंधविरोध और नकारात्मकता ही इनकी राजनीतिक विचारधारा बन चुकी है।
 
मोदी ने शनिवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल सपा सहित अन्य विपक्षी दलों पर देश हित को परे रखकर अवसरवादी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे गांवों की एक शक्ति ये भी है कि जब संकट आता है तब हर काई गिले-शिकवे भुलाकर एकजुट हो जाता है, लेकिन देश के सामने कोई चुनौती आती है तो ये घोर परिवारवादी इसमें भी राजनीतिक हित ढूंढते रहते हैं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों की नकारात्मकता की राजनीति के उदाहरण देते हुए कहा कि ये हमने कोरोना के दौरान भी देखा और आज यूक्रेन संकट के दौरान भी हम ये ही अनुभव कर रहे हैं। अंधविरोध, निरंतर विरोध, घोर निराशा, नकारात्मकता यही इनकी राजनीतिक विचारधारा बन चुकी है।
 
उन्होंने इन चुनौतियों को अवसर में बदलने के देशवासियों के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक पूरी दुनिया के लिए नई चुनौतियां और अभूतपूर्व संकट लेकर आया है। लेकिन, भारत ने तय किया है कि इस अभूतपूर्व संकट और चुनौतियों को हम अवसर में बदलेंगे। ये संकल्प सिर्फ मेरा नहीं है, ये हिंदुस्तान के 130 करोड़ नागरिकों का है, आप सभी का है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में भारत पिछले दो साल से 80 करोड़ से अधिक गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारजनों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहा है। इस काम को देखकर पूरी दुनिया हैरान है।
 
मोदी ने अपने संबोधन के शुरु में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से निकल रहे अनूठे संकेतों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के सातवें और अंतिम दौर के मतदान को देखते हुए इस चुनाव में उनकी यह अंतिम जनसभा है। मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने दशकों से शायद ऐसा चुनाव नहीं देखा होगा। ऐसा चुनाव, जब सरकार अपने काम पर, अपनी ईमानदार छवि पर, भेदभाव और पक्षपात रहित विकास पर और सुधरी हुई कानून व्यवस्था के दम पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद मांग रही हो।
Koo App
अपने चिर परिचित अंदाज में सपा पर वंशवाद की राजनीति को आगे बढ़ाने का तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग, यूपी को गुंडागर्दी, मनचले, माफिया, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, अवैध कब्जे देने वाले घोर परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज एक तरफ डबल इंजन की सरकार के जनता के लिये दोहरे लाभ हैं, जिनका फायदा यूपी का हर नागरिक उठा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ घोर परिवारवादियों की कोरी घोषणाएं हैं, जो कभी पूरी हो ही नहीं सकती हैं।
 
उन्होंने विपक्ष पर आम आदमी की समस्याओं को नजरंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमने स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया, 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए। इससे गांव के गरीब, दलित, पिछड़े परिवार की बहनों को सबसे अधिक लाभ हुआ। ये महलों में रहने वालों को पता नहीं है, अगर घर में शौचालय नहीं है तो एक गरीब मां कितनी तकलीफ उठाती है, उनको यह पता ही नहीं है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में ही निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिये शुरु किये गये ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान का भी विपक्ष ने मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि हमारे ये जो विरोधी लोग हैं उनसे कभी आपने एक बार भी सुना कि अपने देश में बनी हुई चीजें खरीदो, अपने देश में बनी हुई चीजों का उपयोग करो, देश में बनी चीजों को बढ़ावा दो?
 
अगर ये आपके मित्र होते तो ये आपकी बनी चीजों को देश दुनिया में बेचने के लिए प्रचारित करते लेकिन, स्थानीय उत्पादों के प्रचार प्रसार की बात सामने आते ही इनके मुंह पर ताला लग जाता है।
 
उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों से इतर देश भर में माताओं बहनों से मिल रहे समर्थन को अपनी सबसे बड़ी ताकत और बेशकीमती पूंजी बताया। उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान के हर कोने में, इस चुनाव में भी मैं जहां-जहां गया हूं, वहां-वहां माताओं-बहनों ने जो आशीर्वाद दिया है वो एक प्रकार से माताएं-बहनें मेरा रक्षा कवच बनी हुई हैं। हमारी बहन-बेटियों की रक्षा-सुरक्षा पहले भी डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनने का भरोसा जताते हुए कहा कि 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने बाद गरीब को पक्के घर, गैस कनेक्शन और रोजगार देने का अभियान और तेज होगा। मोदी ने प्रदेश में पिछले छह चरण का मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिये चुनाव आयोग, पुलिसबलों और सरकारी कर्मचारियों का आभार भी व्यक्त किया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी