मिशन बनारस पर पीएम मोदी, प्रचार के अंतिम 2 दिन वाराणसी में डालेंगे डेरा

बुधवार, 2 मार्च 2022 (13:14 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दो दिन 4 और 5 मार्च को वाराणसी में रहेंगे। नरेंद्र मोदी बनारस से सांसद भी है। ऐसे में यहां उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। 
 
भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मार्च को वाराणसी के शहरी क्षेत्र में रोड शो करेंगे। वहीं अगले दिन पांच मार्च को राजातालाब के खजुरी गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।
 
राय ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अभी तक के तैयार खाके के अनुसार प्रधानमंत्री चार मार्च को वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में रोड शो करेंगे।
 
प्रधानमंत्री रोड शो की शुरुआत मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने भी जाएंगे।
 
वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन प्रधानमंत्री राजातालाब के खजुरी गांव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जनसभा में वाराणसी विधानसभा के सभी ग्रामीण क्षेत्रों की जनता शामिल होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी