प्रियंका का पीएम मोदी से सवाल, असल मुद्दों से कब तक भटकाएंगे जनता को?

रविवार, 13 फ़रवरी 2022 (11:35 IST)
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी के कारण युवाओं की आत्महत्या के मामलों में पिछले 6 साल में इजाफा होने की बात उजागर करने वाली एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया है कि देश का युवा पीड़ा में है, आखिर कब तक असल मुद्दों से जनता को भटकाया जाएगा।
 
एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को बेरोजगारी के कारण युवाओं की आत्महत्या के मामलों में तेजी से उछाल आने की बात उजागर की गई है। इस रिपोर्ट के हवाले से प्रियंका ने सोशल मीडिया पर कहा कि पिछले 6 सालों में बेरोजगारी से आत्महत्या करने वालों की संख्या 60 प्रतिशत बढ़ गई है। 2018-20 के बीच में बेरोजगारी के चलते देश में हर दिन औसतन 12 लोगों ने आत्महत्या की।

प्रियंका गांधी ने अपने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी से पूछा, 'मोदी जी 70 सालों की रट छोड़कर असल मुद्दों पर बात करिए। युवा पीड़ा में हैं, कब तक असल मुद्दों से भटकाएंगे।'

बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी इस रिपोर्ट के हवाले से बेरोजगारों की आत्महत्या के मामलों में इजाफा होने पर चिंता जाहिर करते हुए भाजपा को नसीहत दी है कि वे देशहित में अहंकार को त्याग कर सच्चाई से मुंह न फेरे।

1. कर्ज में डूबी घुटन का जीवन जीने को मजबूर किसानों द्वारा आत्महत्या की खबरें विचलित करती हैं, किन्तु अब बेरोजगार युवाओं द्वारा भी आत्महत्या करने की विवशता ने राष्ट्रीय चिन्ता, बेचैनी व आक्रोश को और बढ़ा दिया है। फिर भी विकास व इण्डिया शाइनिंग आदि जैसा भाजपा का दावा कितना उचित?

— Mayawati (@Mayawati) February 13, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी