UP: 5 अगस्त को समाजवादी पार्टी हर तहसील में निकालेगी साइकल यात्रा

गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (22:58 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। समाजवादी पार्टी 5 अगस्त को वरिष्ठ समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र जयंती पर समाजवादी साइकल यात्रा निकालेगी। यात्रा के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और यह यात्रा हर तहसील में निकाली जाएगी।

ALSO READ: ममता ने की गडकरी से मुलाकात, पश्चिम बंगाल में EV उद्योग पर हुई चर्चा
 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। वरिष्ठ समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर 5 अगस्त को हर तहसील में निकलने वाली साइकल यात्रा 5 से 10 किलोमीटर तक चलेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी