शामली में सबसे ज्यादा वोटिंग : आज शाम 6 बजे तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक 6 बजे तक प्रथम चरण में औसतन 61.17 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें शामली जिले में सर्वाधिक तो गाजियाबाद में सबसे कम वोटिंग हुई। शामली में 69.42%, मुजफ्फरनगर 65.32%, मेरठ 65.39%, गाजियाबाद 54.77%, हापुड़ 60.53%, बागपत 61.35 गौतमबुद्ध 56.48%, बुलंदशहर 60.57%, अलीगढ़ 60.49%, मथुरा 63.28%, आगरा 60.17% मतदान हुआ है। इसमें भी खास बात यह है कि शहरी इलाकों में ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले कम मतदान हुआ है।