आखिर जयंत चौधरी ने नहीं डाला वोट, अखिलेश के साथ प्रचार में रहे व्यस्त
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (19:43 IST)
उत्तरप्रदेश में गुरुवार को पहले चरण का मतदान पूरा हो गया। गुरुवार सुबह कोहरा होने के बाद भी पोलिंग बूथों पर लोगों में मतदान को लेकर उत्साह था।
11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर दो करोड़ से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे, लेकिन रालोद नेता जयंत चौधरी वोट डालने के लिए मथुरा नहीं पहुंच सके। जयंत चौधरी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में प्रचार अभियान में व्यस्त रहे।
हालांकि भाजपा की ओर से जब उन्हें घेरा गया तो उन्होंने कहा था कि वे पोलिंग बूथ पर पहुंचने का प्रयास करेंगे लेकिन वे शाम 6 बजे तक मथुरा नहीं पहुंच सके थे।
जयंत चौधरी बिजनौर में प्रचार के बाद सीधे गाजियाबाद निकल गए हैं। रालोद मुखिया जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी ने गुरुवार को अपना वोट मथुरा जिले के कृष्णा नगर स्थित मतदान केंद्र पर डाला था।
जयंत चौधरी के भी मथुरा जिले की वृंदावन विधानसभा क्षेत्र स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान करने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन वे प्रचार की व्यस्तता के कारण वोट डालने नहीं पहुंच सके।