UP : प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 लाख रुपए तक मुफ्त होगा इलाज

सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (11:54 IST)
लखनऊ। विधानसभा चुनावों से पहले जनता को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने वादों का पिटारा खोलना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज किया जाएगा चाहे कोई सी भी बीमारी हो।
ALSO READ: वर्ल्ड कप में PAK को मिली जीत पर मंत्री शेख रशीद के जहरीले बोले, बोले- ‘दुनिया को इस्लाम की जीत मुबारक'
इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उत्तरप्रदेश के एक दिन के दौरे पर हैं। उन्होंने उत्तरप्रदेश को 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। मोदी के दौरे से पहले प्रियंका ने ट्‍वीट कर इसका ऐलान किया।
 
उन्होंने अपने ट्‍वीट में लिखा कि कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उप्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी। सस्ते व अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर 'कोई भी हो बीमारी मुफ्त होगा 10 लाख तक इलाज सरकारी।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी