क्या बसपा में शामिल हो रहे हैं योगी के मंत्री अजित पाल सिंह, वायरल फेसबुक पोस्ट पर दिया बड़ा बयान...

अवनीश कुमार

मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (10:00 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात में सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट तेजी के साथ वायरल होने लगा जिसमे सिकंदरा विधायक व राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल के कार्यकर्ताओं सहित बसपा में शामिल होने की जानकारी दी जा रही थी जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई और वही क्षेत्रीय कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के बीच भी हलचल बढ़ गई।
 
लेकिन वही वायरल हो रहा है पोस्ट की जानकारी होते ही आनन-फानन में राज्य मंत्री व विधायक अजीत सिंह पाल सिंह को वायरल हो रहे लेटर का खंडन जारी करते हुए कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र भेजा है।
 
क्या था वायरल संदेश - कानपुर देहात में सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट तेजी के साथ वायरल होने लगा जिसमे राज्यमंत्री व विधायक सिकंदरा अजीत सिंह पाल कार्यकर्ताओं संग बसपा में शामिल होने जा रहे हैं। यह जानकारी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी गई थी।
 
वायरल हो रहे फेसबुक पोस्ट को पढ़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया और लोगों के बीच चर्चा होने लगी।
 
जानकारी मिलने पर राज्यमंत्री व सिकंदरा विधायक भी सकते में आ गए और उन्होंने आनन-फानन किसी अन्य पार्टी में शामिल होने के दावे का खंडन करने का पत्र फेसबुक पर पोस्ट किया और पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग भी करी।
 
राज्यमंत्री ने जारी किया खंडन पत्र - कानपुर देहात के सिकंदरा विधायक व राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने फेसबुक पर खंडन पत्र जारी करते लिखा कि वह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी परिवार के सक्रिय सदस्य हैं।
 
उन्होंने कहा कि मेरे विरूद्ध सोशल मीडिया पर कूटरचित एवं मेरी पार्टी व मेरी सामाजिक व राजनैतिक छवि को नुकसान पहुचाने हेतु मिथ्या खबर वायरल की जा रही है। जो कि भाजपा व मेरे सम्मान के लिए अत्यन्त पीडादायक है। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर सख्‍त कार्रवयाई की मांग की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी