हमारे आगे तेरा जब किसी ने नाम लिया
दिल-ए-सितम-ज़दा को हमने थाम थाम लिया
हम समझते हैं आज़माने को
उज़्र कुछ चाहिए सताने को
राह-ए-तलब से दिल को न रोको, जाए अगर तो जाने दो
गिर के संभलना बेहतर होगा, इक ठोकर खा जाने दो
दोनों ही बेमिसाल हैं दोनों ही लाजवाब
सूरत रसूल की हो के *सीरत रसूल की------चरित्र
आलम से बेखबर भी हूँ, आलम में भी हूँ मैं
साक़ी ने इस मक़ाम को आसाँ बना दिया
कभी जमूद कभी सिर्फ़ इंतिशार सा है
जहाँ को अपनी तबाही का इंतिज़ार सा है
हमें तो शामे-ग़म में काटनी है ज़िन्दगी अपनी
जहाँ वो हों वहीं ऎ चाँद ले जा चाँदनी अपनी
दिल के मकाँ में, आँख के आंगन में, कुछ न था
जब ग़म न था, हयात के दामन में, कुछ न था
असर उसको ज़रा नहीं होता==रंज राहत फ़िज़ा नहीं होता
ज़िक्र-ए-अग़यार से हुआ मालूम==हर्फ़े नासेह बुरा नहीं ह
नग़मा संजी है तेरी बुलबुल-ए-खुश लेह्जा अबस
कान फूलों के हैं बेकार समाअत कैसी
आपकी याद आती रही रात भर
'चश्मेनम' मुस्कुराती रही रात भर
नये शीशा, न ये साग़र, न ये पैमाना बने
जान-ए-मैखाना तेरी नर्गिस-ए-मस्ताना बने
रात भी नींद भी कहानी भी
हाय, क्या चीज़ है जवानी भी
मुँह तका ही करे है जिस तिस का हैरती है ये आईना किस का
तमन्नाओं में उलझाया गया हूँ
, खिलौने दे के बहलाया गया हूँ