20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे जो बिडेन और कमला हैरिस, इन 4 मुद्दों पर रहेगी प्राथमिकता

सोमवार, 9 नवंबर 2020 (11:53 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के सत्ता हस्तांतरण दल ने रविवार बताया कि व्हाइट हाउस में आने के बाद कोविड-19 महामारी से निपटना, अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर लाना, नस्ली समानता सुनिश्चित करना और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटना नए प्रशासन की 4 मुख्य प्राथमिकताएं होंगी। बिडेन और हैरिस अगले साल 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे।
ALSO READ: भारत-अमेरिकी रिश्तों को मजबूत करना जारी रखेंगे बिडेन, भारतवंशी विशेषज्ञों ने जताई उम्‍मीद
अमेरिका के अगले प्रशासन की प्राथमिकताओं की जानकारी देते हुए बिडेन-हैरिस सत्ता हस्तांतरण दल ने कहा कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति बिडेन और निर्वाचित उपराष्ट्रपति (कमला) हैरिस (सत्ता संभालने के) पहले दिन से ही महामारी, अर्थव्यवस्था के संकट, नस्ली बराबरी को सुनिश्चित करना और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर काम करना शुरू करेंगे।
टीम ने कहा कि बिडेन और हैरिस शपथ ग्रहण करते ही महामारी से निपटने और देश को पटरी पर लाने के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी