Kashyap Patel news in hindi : अमेरिकी चुनाव में शानदार जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अपनी कैबिनेट का गठन करेंगे। बताया जा रहा है कि ट्रंप अपने मंत्रिमंडल में भारतवंशी कश्यप पटेल को भी शामिल कर सकते हैं। उन्हें सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) में डायरेक्टर बनाया जा सकता है। वे आतंक विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
ट्रंप के बेहद करीबी माने जाने वाले कश्यप सीआईए के अगले डायरेक्टर हो सकते हैं। पटेल लगातार डोनाल्ड ट्रंप के अभियान से भी जुड़े रहे हैं और उनके पिछले कार्यकाल में रक्षा और खुफिया विभागों में अहम उच्चस्तरीय जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। ALSO READ: ट्रंप के चुनाव जीतते ही मालामाल हुए एलन मस्क, जानिए 1 ही दिन में कितनी हुई कमाई
1980 में न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में जन्में कश्यप के माता पिता गुजरात से थे। पेस युनिवर्सिटी से कानून की डिग्री प्राप्त करने वाले कश्यप ने 9 साल पब्लिक डिफेंडर के रूप में कार्य किया। इसके बाद वे अमेरिकी न्याय विभाग में शामिल हो गए।
ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी कश्यप को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कई अहम जिम्मेदारियां दी गई थी। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में ट्रंप के आतंकवाद विरोधी सलाहकार के रूप में कार्य किया। इसके बाद कार्यवाहक रक्षा सचिव क्रिस्टोफर मिलर के चीफ ऑफ स्टाफ भी बने। ALSO READ: कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका
कश्यप ट्रंप के वफादार समर्थक के रूप में जाने जाते हैं। वे ट्रंप की नीतियों के मुखर समर्थक रहे हैं और उनके चुनाव अभियान का भी प्रमुख हिस्सा थे। ट्रंप भी कई बार मंचों से कश्यप की सराहना कर चुके हैं।