live : अमेरिका में मतदान आज, ट्रंप या हैरिस कौन बनेगा राष्‍ट्रपति?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (07:32 IST)
live updates : अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान होना है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस (60) के बीच मुख्य मुकाबला है। पल पल की जानकारी... 


08:39 AM, 5th Nov
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए उनके पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में प्रार्थना की गई।

08:03 AM, 5th Nov
-अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही मतों की गिनती शुरू हो जाएगी।
-अंतिम नतीजे आने में कई दिन लग सकते हैं।
-अमेरिकी मतदाताओं को अंतिम नतीजे तब तक पता नहीं चल पाएगा, जब तक कमला हैरिस या ट्रंप अधिकांश राज्यों विशेष रूप से स्विंग स्टेट्स में महत्वपूर्ण जीत हासिल नहीं कर लेते।
-रिकाउंटिंग की स्थीति में परिणाम आने में कई दिन या सप्ताह भी लग सकते हैं।

07:36 AM, 5th Nov
-भारतीय समयानुसार साढ़े 4 बजे से डाले जाएंगे वोट। 
-16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 
-डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में कांटे की टक्कर। 
-ताजा चुनावी सर्वेक्षणों में सात स्विंग राज्यों में कमला हैरिस एक प्रतिशत मतों के साथ ट्रंप से आगे। ALSO READ: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का इतिहास, प्रक्रिया और प्रमुख मुद्दे

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी