हैरिस की ओर झुकाव का संकेत मिला : आयोवा में मतदान के परिणाम को ट्रंप के लिए निराशाजनक संकेत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इससे हैरिस की ओर झुकाव का संकेत मिलता है। सितंबर में इसी समाचार संस्था द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में ट्रंप को हैरिस से 4 अंक आगे दिखाया गया था। जून में जब राष्ट्रपति जो बाइडन राष्ट्रपति पद की दौड़ में थे, तब ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता से 18 अंकों से आगे थे।
हालिया सर्वेक्षण के अनुसार महिलाओं और स्वतंत्र मतदाताओं के समर्थन के कारण डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैरिस दौड़ में आगे दिख रही हैं। अमेरिकाभर में प्रारंभिक और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के इलेक्शन लैब के अनुसार रविवार तक 7.5 करोड़ से अधिक अमेरिकी लोग अपने वोट डाल चुके हैं।