दो प्रमुख पार्टियां : अमेरिका की दो प्रमुख पार्टियां- डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन हैं। ये दोनों ही पार्टियां पहले अपने-अपने स्तर पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन करती हैं। रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं, वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के दौड़ से बाहर होने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। उनके नाम की आधिकारिक घोषणा अगस्त में शिकागो में होने वाले पार्टी के सम्मेलन में की जाएगी।
पहला चुनाव कब हुआ : अमेरिका में 1804 में चुनाव की शुरुआत हुई। पहले उपराष्ट्रपति का चुनाव भी इलेक्टोरल कॉलेज ही करता था, लेकिन तब अलग-अलग मत नहीं डाले जाते थे। उस समय जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलते थे, वह राष्ट्रपति बनता था और दूसरे नंबर पर रहने वाला व्यक्ति उपराष्ट्रपति निर्वाचित होता था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala