CNG Price : दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में सीएनजी एक रुपए प्रति किलो महंगी हो गई। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने शनिवार सुबह छह बजे से दाम में वृद्धि की घोषणा की है। इससे पहले 7 मार्च को सीएनजी 2.5 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई थी।
दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़कर 75.09 रुपए किलो हो गए। इसकी कीमत 74.09 रुपए किलो थी। इसी तरह नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 79.70 रुपए किलो हो गई। अब तक दोनों शहरों में यह 78.70 रुपए किलो मिल रही थी।
गुरुग्राम, करनाल और कैथल में सीएनजी के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में सीएनजी आज से 80.80 रुपए किलो मिलेगी।