NHAI : फास्टैग की होगी KYC: अगर आप भी कार में फास्टैग (FASTag) का उपयोग करते हैं तो इसे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यह अपडेट जारी किया है। NHAI के मुताबिक 31 जनवरी से पहले फास्टैग को लेकर एक अहम काम करा लें, नहीं तो वो बंद हो जाएगा। NHAI ने ऐलान किया है कि 31 जनवरी से पहले फास्टैग की KYC (Know your Customer) जरूर करा लें।
अगर केवाईसी नहीं कराई तो 31 जनवरी के बाद आपका फास्टैग बंद हो जाएगा। ऐसे में नेशनल हाईवे से क्रॉस करते समय आपको टोल देने में परेशानी होगी और आपको दुगुना टोल टैक्स भी देना होगा। RBI गाइडलाइन्स के मुताबिक, केवाईसी प्रोसेस पूरा करना सभी यूजर्स के लिए अनिवार्य है।
NHAI के मुताबिक वैलिड बैलेंस लेकिन अधूरी केवाईसी होने पर फास्टैग को बैंक की ओर से डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। देश में फास्टैग ने इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन में क्रांति ला दी है। 98 प्रशितत के पेनेट्रेशन रेट और 8 करोड़ यूजर्स के साथ फास्टैग काफी तेज सिस्टम बन गया है। One Vehicle, One FASTag संचालन में और आसानी होगी और नेशनल हाईवे पर एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।