छोटी बचत पर बड़ा झटका, PPF, SSY, SCSS सहित कई जमा योजनाओं की ब्याज दरों में भारी कटौती, जानिए नई दरें
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को लोक भविष्य निधि (PPF) और एनएससी (राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की कटौती की। यह कटौती एक अप्रैल से शुरू 2021-22 की पहली तिमाही के लिए की गई है। ब्याज दर में घटने के रुझान के अनुरूप यह कदम उठाया गया है। सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में कटौती की गई है।
इसी प्रकार दो साल के लिए मियादी जमा पर पर ब्याज 0.5 प्रतिशत घटाकर 5 प्रतिशत, 3 साल की अवधि के मियादी जमा पर ब्याज 0.4 प्रतिशत कम किया गया है जबकि 5 साल के लिए मियादी जमा पर ब्याज 0.9 प्रतिशत कम कर 5.8 प्रतिशत कर दिया गया है।