HDFC बैंक ने शुरू की विशेष सेवा, जानिए किसे मिलेगा फायदा

गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (18:47 IST)
मुंबई। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने गुरुवार को संस्थागत कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए एक विशेष मूल्यवर्धित सेवा शुरू की। इस सेवा का फायदा धार्मिक संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, क्लबों आदि को मिलेगा।
 
बैंक ने कहा कि इसके लिए संस्थाओं को विशेष रूप से तैयार मोबाइल एप दिया जाएगा जिसके जरिए उपयोगकर्ता दान दे सकेंगे, बिल भर सकेंगे तथा अन्य भुगतान कर सकेंगे।
 
बैंक ने कहा कि अभी 30 लाख से अधिक संस्थान हैं, अत: इस श्रेणी में कारोबार की अच्छी संभावनाएं हैं। इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए संस्थानों का बैंक में बचत खाता, चालू खाता या फिर विशेष एस्क्रो खाता होना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी