Whatsapp से भी डाउनलोड कर सकते हैं कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, जानिए प्रक्रिया

देश में COVID 19 वैक्सीनेशन (COVID 19 Vaccination) अभियान काफी जोर-शोर से चलाया जा रहा है। अधिकांश कार्यालयों में भी COVID 19 वैक्सीनेशन के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। यात्राओं में वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है।

ऐसे में जिन लोगों ने वैक्सीनेशन (Covid 19 Vaccination certificate download) करा लिया है उनके पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए। COVID 19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को COWIN App के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। जो थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है, लेकिन Whatsapp के जरिए कुछ सेकंड्‍स में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (How To Download COVID 19 Vaccination Certificate) को डाउनलोड कर सकते हैं। जानिए कोरोना वैक्सीनेशन डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया।
 
- सबसे पहले आपको Whatsapp के जरिए COVID 19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए अपने फोन में 9013151515 नंबर को सेव करें।
- इसके बाद Whatsapp अकाउंट (Whatsapp India) पर जाकर इस नंबर को ओपन करें। यह कोरोनावायरस हेल्पलाइन नंबर है जिसे कुछ समय पहले मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ द्वारा जारी किया गया था।
- फिर चैट में ‘Hi’ लिखकर भेजें, जिसके बाद आपके पास कुछ ऑप्शन आएंगे। इनमें से सर्टिफिकेट डाउनलोड का ऑप्शन चुनें।
- आप चाहें तो Hi लिखने की बजाय सीधे Covid-19 certificate टाइप करने के बाद सेंड कर सकते हैं।
- इसके बाद एक ओटीपी नंबर जनरेट होगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
- ओटीपी को चैट बॉक्स में पेस्ट करके सेंड करें।
- फिर आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें Covid-19 certificate डाउनलोड करने के लिए 1 टाइप करने का ऑप्शन मिलेगा।
- 1 टाइप करके सेंड करने के बाद Whatsapp अकाउंट पर Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट आपको डिजिटल रूप में भेज दिया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी