ऐसे में जिन लोगों ने वैक्सीनेशन (Covid 19 Vaccination certificate download) करा लिया है उनके पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए। COVID 19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को COWIN App के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। जो थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है, लेकिन Whatsapp के जरिए कुछ सेकंड्स में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (How To Download COVID 19 Vaccination Certificate) को डाउनलोड कर सकते हैं। जानिए कोरोना वैक्सीनेशन डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया।
- आप चाहें तो Hi लिखने की बजाय सीधे Covid-19 certificate टाइप करने के बाद सेंड कर सकते हैं।
- इसके बाद एक ओटीपी नंबर जनरेट होगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
- ओटीपी को चैट बॉक्स में पेस्ट करके सेंड करें।
- फिर आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें Covid-19 certificate डाउनलोड करने के लिए 1 टाइप करने का ऑप्शन मिलेगा।